पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी समेत सभी मुद्दों पर कहा कि वे इसपर 19 जनवरी के बाद बात करेंगे. दरअसल सीएम नीतीश अभी जल जीवन हरियाली यात्रा में व्यस्त हैं. 19 जनवरी को इसको लेकर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके बाद वो एनआरसी और दूसरे मुद्दों पर बात करेंगे. हालांकि इससे पहले नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.


आज बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और तस्वीरें भी खिंचवाई. इस मौके पर सुशील मोदी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि सालों बाद 1 जनवरी के मौके पर मुख्यमंत्री को बधाई देने आए हैं. साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 2019 में जैसे लोकसभा में जीत हासिल हुई, वैसी ही जीत 2020 में भी होगी. बता दें कि अभी हाल में जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बीच ट्विटर पर जमकर बयानबाजी हुई. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि एनडीए में सब ठीक है.


नए साल के मौके पर आज नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं देने वालों के स्वागत में अपने घर के दरवाजे खोल दिए. नीतीश खुद सबके पास जाकर मिलते रहे. मेहमानों का लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार डायरी और कैलेंडर का भी लोकार्पण हुआ. विधानसभा के स्पीकर विजय चौधरी भी आए. सीएम नीतीश ने इस मौके पर राज्य और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.


सीएम नीतीश अपने जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम से लेकर हर घर नल का जल कार्यक्रम की चर्चा की. पुराने दिनों को यादकर नीतीश ने बताया कि किस तरह लालू यादव और राबड़ी देवी जब 2006 में इस सरकारी आवास को छोड़कर जा रहे थे तब पूरे आवास से दो फीट मिट्टी अपने साथ लेकर गए थे. उन्होंने टोटके का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि किस तरह इस घर की दीवार पर जगह जगह छोटी-छोटी पुड़िया रखी थी. लालू ने खुद कहा था कि इस घर में भूत छोड़ आए हैं. हंसी मजाक का सिलसिला भी चला.


जलवायु परिवर्तन की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिल गेट्स जब आए थे तब उनको बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की जानकारी दी थी. बिल गेट्स इतने प्रभावित हुए कि दिल्ली जाकर इसकी सराहना की. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में विपक्ष की तरफ से घोटाले के आरोप से जुड़े सवाल को वे टाल गए.


इस दौरान शराब पीने वालों पर चुटकी लेते हुए स्पीकर विजय चौधरी में कहा कि शराबबंदी का विरोध करने वाले अब हरियाली देखकर खुश रहेंगे. रेल किराए में हुई बढ़ोतरी पर नीतीश कुमार चुप रहे. जब बात एनआरसी पर चली तो नीतीश ने कहा अभी तो अपनी यात्रा में व्यस्त हैं. 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली पर मानव शृंखला बनने के बाद वो बात करेंगे.