रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ एक के बाद मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. 81 से अधिक मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान के खिलाफ अब बकरी और बछड़ा लूटने का केस भी दर्ज किया गया है. यही नहीं उन पर पायल और कुंडल लूटने का भी आरोप है.


आजम खान पर इससे पहले भैंस चोरी करने, किताबें चोरी करने, फर्नीचर चोरी करने, मूर्तियां चोरी करने समेत जमीनों पर कब्जे करने जैसे आरोप भी हैं. कुछेक मामलों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं जबकि कुछ मामलों में उन्हें कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया गया है.


एक वक्त था जब यूपी के राजनीतिक गलियारों में आजम की तूती बोलती थी लेकिन पिछले लंबे वक्त से उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. कोई नहीं जानता कि आजम खान कहां हैं. पिछले दिनों ही मुलायम सिंह यादव ने आजम के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.


आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचने वाले हैं. इससे पहले उन्हें रामपुर आने से रोक दिया गया था. दरअसल वे मुहर्रम के दिन रामपुर पहुंचने वाले थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी. अब अखिलेश रामपुर पहुंचकर आजम के समर्थन में कार्यक्रम करेंगे.


आपको बता दें कि जौहर यूनिवर्सिटी को किसानों की जमीने कब्जाकर बनवाने का आरोप आजम खान पर है. यही नहीं हमसफर गेस्टहाउस के लिए भी सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जे का आरोप है. पेड़ काटने से लेकर बिजली चोरी तक के आरोपों से आजम खान और उनका परिवार घिरा है.


पुलिस और प्रशासन लगातार उन पर सख्त होता जा रहा है लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि ये मुकदमे राजनीति से प्रेरित नहीं हैं. वहीं आजम खान के समर्थकों का कहना है कि जानबूझ कर आजम के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.