लखनऊ: यूपी में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं काफी हो रही हैं. रोजाना इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामलों में नौ लोगों ने अपनी जान इन हादसों में गवां दीं. इन दिनों सड़कों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है जो हादसों के लिए बड़ा कारण है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा बढ़ जाएगा जिसके कारण विजिबिलिटी और भी कम हो जाएगी.


कैब अनियंत्रित होकर यू-टर्न पर चढ़ी, चालक की मौत


नोएडा के सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन यू- टर्न पर एक कैब अनियंत्रित होकर चढ़ गई जिससे चालक की मौत हो गई. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने बताया कि प्रेमपाल (50 वर्ष) तड़के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सवारी छोड़ने आया था. जब वह लौट रहा था, तब उसकी कैब अनियंत्रित होकर बॉटनिकल गार्डन यू-टर्न पर चढ़ गई.


कैब के परखच्चे उड़ गए, प्रेमपाल उसमें बुरी तरह से फंस गया. कैब तेज गति में थी. पंत के अनुसार पुलिस ने प्रेमपाल को कार से बाहर निकालकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में किसान की मौत


मुजफ्फरनगर जिले के रामराज गांव में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक ट्रक ने इनकी भैंसगाड़ी को टक्कर मार दी थी. उन्होंने बताया कि हादसे में पेशे से किसान सुरजीत सिंह की मौत हो गई जबकि दूसरा किसान शिव कुमार घायल हो गया.


पुलिस ने बताया कि कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों गन्ना पहुंचाने के बाद एक चीनी मिल से लौट रहे थे जब उनकी भैंसगाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.


ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत


गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मेरठ तिराहे के पास बाईक सवार युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.


पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान पिंटू (28) के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी और निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है.


कुत्ते के सामने आने से अनियंत्रित हो कर बाइक गिरी, दो युवकों की मौत


सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में अचानक एक कुत्ते के सामने आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई. एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम सौराना निवासी प्रदीप और शिवचरण बाइक पर सवार होकर नकुड से ग्राम सौराना लौट रहे थे. सरसावा से पहले, अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आ गया जिससे बाइक अनियन्त्रित होकर गिर पड़ी.


सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई. सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया. उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रैफर किया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन की मौत


गोण्डा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि गोण्डा-अयोध्या राजमार्ग पर वज़ीरगंज थाने के अंतर्गत चंदापुर के निकट एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.


हादसे में कार सवार योगेन्द्र कुमार मिश्रा (58), अवधेश कुमार मिश्रा (38) और साधना शुक्ला (35) की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के रिश्तेदार आशुतोष शुक्ला की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


छठ पूजा के लिए खड़े लोगों पर जीप चढ़ी, एक की मौत


देवरिया में छठ पूजा के लिए खड़े लोगों को तेज रफ्तार से जा रही एक जीप ने कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई घायल हो गए. घायलों में से एक पशु चिकित्सक की हालत गंभीर है जिन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हादसा कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में हुआ.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की सुबह छठ पूजा के लिए परसिया के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखर में, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के वास्ते भीड़ जुटी थी. कई लोग सड़क के किनारे भी खड़े थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक जीप ने करीब दर्जन भर लोगों को कुचल डाला. हादसे के बाद पूजा स्थल पर भगदड़ मच गई. हादसे में परसिया निवासी रामप्रसाद यादव (50) की मौत हो गयी, जबकि इसी गांव के पशु चिकित्सक डॉ समरपाल चौरसिया (26) समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये.