भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मुख्य रेल्वे स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज का स्लैब गिरने से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मलबे में दबे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं जिसके चलते उसकी हालात नाज़ुक बनी हुई है. कमलनाथ सरकार ने गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 50 हजार और सामान्य घायलों को दस हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.


स्टेशन के व्यस्ततम इलाके में हुआ हादसा


भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यह हादसा हुआ. ट्रेनों की आवाजाही का समय होने के चलते इस दौरान यहां काफी भीड़भाड़ थी. वहीं हादसे के बाद प्लेटफॉर्म नंबर दो से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. मौके पर रेलवे पुलिस और डीआरएम के अफसरों ने पहुंचकर शुरुआती जांच की.


रेलवे की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा


इस पूरे हादसे के पीछे रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है. ब्रिज के नीचे खाने पीने की दुकान चलाने वाले रमेश ने एक दिन पहले ही स्टेशन मास्टर से शिकायत की थी कि ब्रिज का हुक निकल गया है लेकिन रेलवे ने शिकायत अनसुना कर दी. वहीं स्टेशन का रखरखाव करने वाली टीम ने भी कमजोर हो रहे स्लैब की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ है.


हादसे के बाद स्टेशन पहुंचे जनप्रतिनिधि


इस पूरे हादसे के बाद जनप्रतिनिधियों का भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला जारी है. स्टेशन पहुंचे प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, "रेलवे से बात कर इस पूरे हादसे की जांच कराई जाएगी, स्टेशन के सभी ओवरब्रिज को चैक किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई ऐसा हादसा ना हो."


हादसे में एक दर्जन घायल, किसी की नहीं गई जान


भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. वहीं जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. फिलहाल हादसे की वजह से किसी यात्री के मारे जाने की खबर नहीं है, वहीं घायलों का इलाज शहर के हमीदिया और चिरायु अस्पताल में जारी है.


ये भी पढ़ें


यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, इन 14 लोगों की हुई मौत

तेज़ रफ़्तार तेजस्वी सरकार: तेज़ प्रताप ख़ुद रफ़्तार बन तेजस्वी यादव को बनाएंगे सीएम!