मां पूर्णागिरी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए. सभी लोग उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए. सभी लोग उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के पांच बजे के आसपास यह हादसा हुआ. मृतकों में अधिकांश लोग नवाबगंज इलाके के हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के एक जत्थे को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया.
कसम पूरी होने के बाद विधायक खब्बू तिवारी ने की शादी, अब भव्य रिसेप्शन की तैयारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का यह दस्ता शुक्रवार सुबह ही चक्रपुर से टनकपुर के लिए रवाना हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही सेना की टीम के साथ ही बचावकर्मी भी मदद के लिए पहुंच गए.
हादसे में घायल 21 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें पांच की हालत नाजुक है. मामूली रूप से घायल श्रद्धालुओं को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है.