पटना: अक्सर अपने बयानों से मीडिया में छाए रहने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने फिर सनसनीखेज बयान दिए हैं. उन्होंने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मिलकर उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था. तेज ने आगे कहा, "मेरी बढ़ती लोकप्रियता देखकर नीतीश चाचा और सुशील चाचा ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करवा लिया. मैं एफआईआर करूंगा."


इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. उन्होंने अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर की बालकनी से पोस्टर लहराए जिसपर 'नो एंट्री नीतीश चाचा' लिखा हुआ है. आपको बता दें कि तेज जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आएंगे. उन्होंने अपनी फिल्म 'रुद्रा: द अवतार' का पोस्टर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.






आपको बता दें कि साल 2017 में बिहार के पूर्व सीएम और तेज प्रताप के पिता लालू यादव के परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद नीतीश कुमार ने आत्मा की आवाज़ का हवाला देते हुए महागठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी.


बीते दिनों में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे से लेकर राज्य की कानून व्यवस्था और नोटबंदी से जुड़े बयानों की वजह से कड़वाहट साफ दिखाई दे रही है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश फिर से महागठबंधन का रुख कर सकते हैं. लेकिन महगठबंधन में सबसे ज़्यादा सीटों वाली लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में हर कोई इसी मत का है कि इसमें नीतीश की कोई जगह नहीं है.