पटना: बिहार में बाढ़ पीड़ित प्रत्येक परिवारों को 6000 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है. बिहार क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस शुरुआत की. पहले चरण में 302329 सत्यापित परिवारों को 1,81,39,74,000 रुपये उनके बैंख खाते में भेज दिए गए हैं. ये राशि उन्हें 48 घंटे के भीतर मिल जाएगी. लाभार्थियों के खाते में राशि भेजने के बाद उन्हें मैसेज के जरिए भी सूचित किया जा रहा है. बचे हुए प्रभावित परिवारों के सत्यापन का काम पूरा किया जा रहा है.


इसके तहत मुजफ्फरपुर में 6855, अररिया में 42441, दरभंगा में 67028, किशनगंज में 3724, मधुबनी में 35222, पूर्वी चंपारण 31190, पूर्णिया में 20738, सहरसा में 4967, शिवहर में 8861, सीतामढ़ी में 77457 और सुपौल में 3846 प्रभावित परिवारों का सत्यापन किया गया और सहायता राशि भेजी गई.


आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 12 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. 19.07.2019 की सुबह 10 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक 12 जिलों के 97 प्रखंडों के अंतर्गत पंचायतों में लगभग 13 लाख 20 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं.


कल तक बिहार में अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा 18, मधुबनी में 14, अररिया में 12, शिवहर, दरभंगा में नौ-नौ लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में बाढ़ बारिश से 55 लाख लोग प्रभावित हैं, बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में राज्य सरकार ने एक हजार 119 राहत शिविर कैंप लगाए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें तैनात की गई हैं.