एक्सप्लोरर
Advertisement
नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
नीतीश ने ना सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है बल्कि केंद्र सरकार से कई योजनाओं के तहत केंद्र से मिलने वाली रकम में कटौती या कम दिए जाने पर अपनी आपत्ति भी दर्ज की है.
नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नीति आयोग को बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाकर पीएम मोदी को असमंजस में डाल दिया है. आंध्र प्रदेश ने भी ऐसी मांग की थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू सरकार से बाहर हो गए. अब सवाल ये उठता है कि नीतीश क्या अपनी मांगों के नहीं माने जाने पर ऐसा फैसला ले सकते हैं.
नीतीश ने ना सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है बल्कि केंद्र सरकार से कई योजनाओं के तहत केंद्र से मिलने वाली रकम में कटौती या कम दिए जाने पर अपनी आपत्ति भी दर्ज की है. कई फंड नहीं मिलने से दुःखी नीतीश ने अपना पक्ष भी रखा. नीतीश ने हाल ही में बिहार सरकार द्वारा किसान के लिए फसल सहायता योजना लागू किए जाने के फायदे भी गिनाए. नीति आयोग में पीएम मोदी पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन बिहार के साथ हुए अन्याय की ओर ध्यान खींचा.
बिहार में एनडीए की सरकार है और 2019 के चुनाव करीब है ऐसे में नीतीश एक तरफ बीजेपी पर अभी ही सीट बंटवारे पर फैसला करना चाहते हैं ऐसे में बीजेपी की तरफ से अगर देरी होती है तो नीतीश विशेष राज्य के दर्जे की मांग को और तेज कर सकते हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा कि नीतीश ने अपने राज्य के बारे में मुद्दा उठाया है और उन्होंने भी अपने राज्य का मुद्दा नीति आयोग के सामने उठाया है. पश्चिम बंगाल को भी 26000 करोड़ रूपये की जरूरत है. ममता ने कहा कि पीएम के अलावा गृह मंत्री से हमने दिल्ली की समस्या को लेकर भी बात की है. पीएम ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन गृह मंत्री ने कहा है कि वो इस मामले को देखेंगे.
नीति आयोग की बैठक आज, ‘न्यू इंडिया 2022’ एजेंडे पर होगी चर्चा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement