नई दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन किया है. जेडीयू के केंद्रीय कार्यालय में उनकी ओर से उनके प्रतिनिधि ने नामांकन किया है. अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. इससे पहले शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे.


इससे पहले बिहार जेडीयू में राज्य के स्तर पर चुनाव हुआ था. पार्टी के सीनियर नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को एक बार फिर बिहार जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा के सांसद हैं. साल 2000 से लगातार वो पार्टी के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही बिहार प्रदेश जेडीयू के साल 2019-22 के लिए संपन्न हुए सांगठनिक चुनाव में राज्य के 46 जिलों के अध्यक्षों का चुनाव भी हुआ. इसके अलावा चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अभी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. अक्टूबर 2018 में नीतीश कुमार ने उन्हें इस पद के चुना था.


पटना बाढ़: रामकृपाल यादव का निशाना, कहा- नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते


जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि नीतीश कुमार ने खुद जाकर नामांकन नहीं भरा है बल्कि अपने प्रतिनिधि को भेजा है. उन्होंने कहा कि बिहार की हालत को देखते हुए सीएम नीतीश के पास यही एक विकल्प था. पटना के लोग को हो रही परेशानी के लिए हमे दुख है.


राजीव रंजन ने इसके साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के बयान से हमलोगों को दुख है. गठबंधन के सहयोगी दल बाढ़ की स्थिति का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर बीजेपी के कुछ नेता हमला कर रहे हैं.


बिहार में बारिश-बाढ़ से अबतक 73 की मौत, पटना में पानी जमा होने से कई इलाकों में फैली बदबू


यह भी देखें