पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कालेज और विश्वविद्वालय शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन जल्द बढने का आश्वासन दिया है. कुमार ने कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग से इसके लिए कमेटी गठित कर अनुशंसा भेजने को कहा है.


पढ़ें: सुपर-30 के आनंद कुमार के बचाव में आए तेजस्वी समेत कई नेता, कहा- यह छवि धूमिल करने की चाल


पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना का सोमवार को रिमोट के जरिए उदघाटन करते हुए अपने संबोधन में नीतीश ने कालेज और विश्वविद्वालय शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन जल्द बढने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा है कि इसके लिए कमेटी गठित कर अपनी अनुशंसा भेजे.


पढ़ें: 2019 से पहले कीर्ति आजाद ने दिया संकेत, थाम सकते हैं कांग्रेस का 'हाथ'


मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी चिंता छोड़ शिक्षकों को पूरी तन्मयता के साथ छात्र-छात्राओं का ख्याल रखना चाहिए. शिक्षकों की चिंता हमारी चिंता है लेकिन छात्रों के प्रति शिक्षकों का समर्पण भाव होना चाहिए.


नीतीश ने आरजेडी सहित दूसरे विपक्षी दलों पर उनका नाम लिए बिना प्रहार करते हुए कहा कि आज कल बहुत कुछ सुनने को मिलता है लेकिन 2005-06 में शिक्षा की क्या स्थिति थी बिहार में, यह बात किसी से छिपी नहीं है.