पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब नेताओं के बीच 'जुबानी जंग' प्रारंभ हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर से बाहर नहीं निकलने के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि खुद कहां रहता है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं रहता है और हमलोग पर सवाल उठाते हैं.


बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, "हमको कहता है बाहर नहीं निकलते हैं. लॉकडाउन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकलना है. हमलोग काम कर रहे हैं. वे सिर्फ बयान देते रहते हैं. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा कर रहे, सारा काम कर रहे हैं."


उन्होंने आगे कहा, "खुद कहां रहता है, भाग करके. इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी नहीं पता होता. हमलोग नहीं जानते. कितना उल्टा-पुल्टा काम करने की कोशिश की गई."


उल्लेखनीय है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर घर से नहीं निकलने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है. आप ऐसा करने वाले देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं. अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन अब तो निकलिए."





ये भी पढ़े.