पटना. बिहार सरकार ने खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने और इसे लोगों की पसंद बनाए रखने के लिए तीन मंजिला मॉल बनाया है. मंगलवार को देश के सबसे बड़े खादी मॉल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के पास बने खादी मॉल का उद्घाटन के बाद कहा कि "मुझे ऐसा लगता है कि ये काफी उपयोगी है और ये बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय होगा".
नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत लोग मॉल में आएंगे. यह अपने आप मे एक तरह से खास मॉल है. उन्होंन मॉल के पीछे हैंडलूम बनाने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने मॉल बनाने वाली श्याम रजक की टीम को बधाई भी दी. नीतीश कुमार ने बताया कि मॉल का उद्घाटन पहले होना था लेकिन बीच मे कुछ घटनाएं हो गई. जिसके कारण मॉल का उद्घाटन छठ के बाद हुआ है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम उत्साहित इसलिए हैं कि क्योंकि मॉल में सभी लोग आएंगे. साथ ही इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
ये हैं मॉल की खास विशेषताएं-
1. देश का सबसे बड़ा खादी मॉल है. साथ ही मॉल में पुराने खादी के कपड़े नहीं बल्कि नए और आधुनिक फैशन के कपड़े हैं.
2. खादी कपड़ों में मधुबनी पेंटिंग जैसे अद्भुत चित्र कला को भी दर्शाया गया है.
4. पूरा खादी मॉल तीन मंजिलों की इमारत में बना है अत: इसमें साबुन , सेंट और शैंपू भी मिलेगा.
5) खादी से बनी साड़ियां, कुर्ता इत्यादि किफायती दामों में उपलब्ध है.