शिक्षकों की हड़ताल पर नीतीश कुमार बोले- आपका काम पढ़ाना-लिखाना है, मांग पूरी करना संभव नहीं
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों की हड़ताल को लेकर बड़ा बयान दिया है.नीतीश कुमार का कहना है कि शिक्षकों की मांगों को पूरा करना संभव नहीं है.
पटना: बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल चल रही है. सदन से लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ है. इसको लेकर बिहार विधान परिषद में जब सवाल उठा तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''शिक्षकों का काम पढ़ाना-लिखाना है. इनकी नौकरी हमने बचाई. वेतन चार हजार से बढ़ाकर 30 हजार तक किया. आगे और भी बढ़ाएंगे. हमारी पूरी सहानुभूति शिक्षकों के साथ है पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को रोकना गैर कानूनी है.''
बिहार विधानसभा में वामपंथी नेताओं द्वारा शिक्षकों की हड़ताल पर उठाए सवाल पर नीतीश कुमार ने आगे कहा, ''आप लोगों को भी हड़ताल पर होना चाहिए. शिक्षकों की हड़ताल पर जाने से मैट्रिक की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच पर असर पड़ रहा है. जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं उनको भी ये शिक्षक काम करने से रोक रहे हैं. इस मामले में कई जिलों में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.''
बता दें कि हड़ताली शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग पर अड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांग को पूरा करना संभव नहीं है. बिहार के चार लाख शिक्षकों के लिए, बिहार की 12 करोड़ की जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं में कटौती नहीं की जा सकती है. शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया है. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सातवां वेतन आयोग को हू-ब-हू लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें-
खुद से 10 साल बड़ी प्रियंका चोपड़ा की उम्र को लेकर निक जोनास ने दिया ये बयान
दिल्ली में CAA हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव रख रहे नजर, अब तक 20 लोगों की मौत, 200 घायल