नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 20 मिनट तक बातचीत हुई. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर चर्चा की.


नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ सम्मानजनक समझौते पर पहुंच गयी है. लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि राज्य की कुल 40 सीटों में से उनकी पार्टी कितनी सीटों पर किस्मत आजमाएगी.


राजनीतिक सूत्रों ने कहा कि यह भी फैसला होना है कि जेडीयू कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि 2014 में नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा नहीं थी. बीजेपी ने तब 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था. राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को सात सीटें लड़ने के लिए मिली थीं और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2013 में एनडीए का साथ छोड़ने से पहले जेडीयू ने गठबंधन में रहते हुए बीजेपी से अधिक सीटों पर किस्मत आजमाई थी.