गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में हीट स्ट्रोक (लू) से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एएनएमएमसीएच में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लू और इंसेफेलाइटिस से निपटने की तैयारियों को चर्चा हुई. लू की वजह से औरंगाबाद, नवादा और गया में अबतक 113 लोगों की जान जा चुकी है.


बैठक के बाद मगध प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने बताया कि अत्यधिक गर्मी पड़ने से औरंगाबाद, नवादा और गया में हीट वेव का असर रहा. सीएम ने हीट वेव से बचने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए गए.





पंकज कुमार ने बताया कि एएनएमएमसीएच में बेड की संख्या को 100 से बढ़ाकर 150 कर दिया गया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया गया है. अभी तक 62 लोगों को राशि का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इलाज की समुचित व्यवस्था और अनुग्रह अनुदान की राशि के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बिहार सरकार ने लू से होने वाली मौत के लिए चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. पंकज कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में लू का ज्यादा असर हुआ है वहां हरियाली की कमी की बात सामने आई.