पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी और कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थीं. देशहित और लोक कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा.


नीतीश कुमार ने कहा कि अचनाक उनके निधन की खबर मिलने से पूरा देश शोकाकुल है और व्यक्तिगत तौर पर हम भी काफी मर्माहत हैं. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी हमेशा खलेगी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए वे ईश्वर से प्रार्थना करता हैं. दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य और साहस प्रदान करें.





पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


कल दिल्ली के एम्स में रात के करीब 11 बजे सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली. आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी सहित दूसरे दलों के कई नेता मौजूद थे.


यह भी देखें