नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 94 साल की उम्र में निधन हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त किया है. नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक और करिश्माई व्यक्ति बताया. नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन दुःखद. देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक एवं करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.''







बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले 66 दिनों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. यहां उन्हें यूरीन में इनफैक्शन की शिकायत के बाद 11 जून को भर्ती कराया गया था. साल 2009 में अटल जी को आघात (स्ट्रोक) लगा था और इसके बाद उन्हें बोलने में समस्या होने लगी थी. करीब तीन सालों से उन्हें किसी सार्वजिक सभा में नहीं देखा गया.