नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया. वायुसेना के इस पराक्रम को पूरा देश सलाम कर रहा है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार को हमने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी जरूरी कार्रवाई हो वो की जाए. सीएम ने कहा कि लोगों के मन में आक्रोश है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है.


मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया


ताजा जानकारी के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में जैश के कश्मीरी ऑपरेशन के हेड मुफ्ती अजहर और मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया. इससे पहले मसूद अजहर के साले के मारे जाने की खबर भी सामने आ चुकी है.


बता दें कि भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज विमानों के जरिए पीओके में करीब 21 मिनट तक बमबारी की. तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए. इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं. साथी ही जैश का ऑपरेशनल ऑफिस अल्फा-3 को तबाह कर दिया.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में 350 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 25 ट्रेनी बताए जा रहे हैं. एयर स्ट्राइक का पूरा प्लान खुद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बनाया था. इसके बाद सेना और वायुसेना ने एलओसी के आसपास हवाई सर्विलांस किया. इसके लिए ड्रोंस का इस्तेमाल किया गया. जिन कैंप को निशाना बनाया गया, उनकी पहचान 20-21 फरवरी के बीच ही कर ली गई थी. मुख्य हमले से पहले रिफ्यूलर टैंक ने ट्रालय उड़ान भरी थी. मुख्य हमले में वायुसेना ने लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया.


पुलवामा का बदला पूरा हुआ


14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और आज एयर स्ट्राइक करके उसके अल्फा 3 ठिकाने को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया. विदेश मंत्रालय ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि जैश देश पर फिर हमला कराने के फिराक में था इसलिए ये कार्रवाई जरुरी हो गई थी.


यह भी देखें