नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता महाअभियान की शुरुआत आज हुई. नीतीश कुमार के हाथों आज बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही पूरे देश से आए राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य और सभी प्रदेश के अध्यक्षों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सीएम नीतीश ने पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जेडीयू की सदस्यता दिलाएं.
बता दें कि पार्टी के संविधान के मुताबिक 3 वर्षो में एक बार सदस्यों के सदस्यता रिनियुल होती है. इससे पहले 2016 में पिछली बार सदस्यता का अभियान चला था. अब नए पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के संगठन का चुनाव होना है. कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. बैठक में कई राज्यों के जेडीयू के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बीते शुक्रवार को जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश में प्रदेश स्तर की पार्टी को चुनाव आयोग ने मान्यता दी है. पूरे बिहार में जेडीयू के अभी लगभग 50 लाख सदस्य है. बिहार के बाहर देश भर में 16 लाख जेडीयू के सदस्य सक्रिय हैं.
प्रशांत किशोर पर क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान प्रशांत किशोर पर कहा कि उनका अपना संगठन है. उन्होंने कहा, '' वह कल की बैठक में आएंगे. प्रशांत किशोर खुद बताएंगे कि उनकी क्या मंशा है. कोई पार्टी में रह के पार्टी के खिलाफ काम नहीं कर सकता. अब वह बंगाल में क्या करेंगे वह खुद बताएंगे.''
झारखंड में चुनाव लड़ने पर फैसला
नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड मे चुनाव लड़ने पर फैसला कल की बैठक में होगी. बैठक में झारखंड यूनिट से बात की जाएगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का चैप्टर क्लोज हो चुका है. हम पूरे मजबूती से NDA में साथ हैं.
अलीगढ़ की घटना पर प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार ने कहा, ''अलीगढ़ की घटना घृणित घटना है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर कहा,'' मैं बैठक में शामिल होऊंगा. ममता बनर्जी ने एक पत्र भी मुझे भेजा है. सब की अपनी अपनी राय होती है.मैं बैठक में जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा.''
यह भी देखें