पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य को दो अक्टूबर 2019 तक ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) बनाना है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि कहा कि दो अक्टूबर 2019 के पहले राज्य को ओडीएफ बनाने का संकल्प लें. खुले में शौच से राज्य को मुक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि 3,200 वार्डों और 62 नगर निकाय खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने स्वच्छता का संदेश दिया था. उन्होंने चंपारण यात्रा के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया था. हम लोग पटना सहित राज्य के दूसरे शहरों और गांवों के स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं. हर घर पीने का स्वच्छ पानी और बिजली की व्यवस्था करने के साथ ही पक्की गली-नाली का निर्माण, शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. कचरा प्रबंधन और गंदगी दूर करने की मानसिकता भी लोगों में विकसित करनी होगी ताकि पूरा समाज और आसपास के इलाके को स्वच्छ रखा जा सके.
नीतीश कुमार ने कहा कि बापू के विचारों के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए जन अभियान चलाने की जरुरत है. इससे लोगों में जागृति आएगी जिससे शहर की सूरत बदलेगी. उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइन पहुंचाने की योजना के तहत राज्य के सभी 3,250 शहरी वार्डों में से 2,040 वार्डों में पेयजल पहुंचाने का काम शुरु हुआ है. इसमें से 223 वार्डों में काम पूरा हो गया है. 3,121 वार्डों में से पक्की गली, नाली का काम शुरु हुआ है जिसमें 203 वार्डों में काम पूरा हो गया है.