मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में मंगलवार को चूक देखने को मिली. नीतीश कुमार की गाड़ी पर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी. दरअसल सीएम नीतीश मंगलवार को मुजफ्फपुर स्थित श्रीकृष्ण सिंह कॉलेज अस्पताल में पीआईसीयू और दूसरी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी को पहचान कर पहले से खड़े एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी.
इस मामले में दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और काला झंडा भी दिखाया. बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले गरीब जनक्रांति पार्टी से जुड़े हुए हैं. चमकी बुखार को लेकर राज्य सरकार की लापरवाही को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार की वजह से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा मौत मुजफ्फरपुर में हुई थी. मुजफ्फरपुर के अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में भी बच्चों की मौत हुई थी. विपक्ष ने भी नीतीश कुमार की सरकार को घेरा था और उसपर लापरवाही का आरोप लगाया था.
यह भी देखें