नीतीश कुमार के बेट निशांत ने की पीएम की तारीफ, कहा- मोदी अंकल ने अच्छा काम किया है
निशांत ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और जीएसटी लागू किया. भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए नोटबंदी की. उन्होंने कहा कि जनता ने मेरे पिता और पीएम मोदी के कार्यों को देखा है.
Lok Sabha Election 2019: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी अंकल ने अच्छा काम किया है. निशांत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वे मेरे पिता के साथ हैं तो मेरे अंकल ही हुए. उन्होंने कई अच्छे काम किये हैं. भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नोटबंदी किया. सर्जिकल स्ट्राइक और जीएसटी लाए. कौन क्या कहता है वो ही जानें लेकिन सही और गलत जनता तय करेगी.
निशांत ने कहा, ''ये डेमोक्रेसी है. जनता सब देख रही है. जो करना है जनता करेगी. मैं अपनी तरफ से जनता को यही कहना चाहूंगा कि आप जाएं और वोट करें. अपने पसंद की सरकार चुने. सही गलत का फैसला जनता को करना है. मेरे राजनीति में नहीं आने की कोई वजह नहीं है. मेरे पिता और नरेंद्र मोदी अंकल जनता के दरबार में हैं और जनता ने उनके कार्य को देखा है तो लोग उन्हें जिताएं.''
अपने पिता के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए निशांत ने कहा कि उन्होंने बिजली, सड़क, पानी, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा, ''मैं ज्यादा मुद्दे के विषय पर नही जानता. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि पिछले 13 सालों से मेरे पिता विकास में लगे हैं. पहले भी अटल जी के साथ रहे 1996 से ही. 1998 में रेलवे मिनिस्टर रहे और उन्होंने वहां भी विकास किया. जिसे देश और बिहार की जनता ने देखा है. इन्हीं विकास के कारण वो मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 13 सालों से वो मुख्यमंत्री है. बिहार की जनता ने उनके कार्यों को देखते हुए बार-बार मुख्यमंत्री बनाया, ये जनता प्यार और विश्वास है.''
यह भी देखें