(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: बीजेपी-जेडीयू में खटपट की खबर, क्या एक बार फिर पलटी मारेंगे नीतीश?
करीब दो हफ्ते में तीन मुद्दों पर सीएम नीतीश ने बीजेपी से अलग राय रखी. नीतीश कुमार, असम में नागरिकता को लेकर बिल के विरोध में हैं. वहीं कहा जा रहा है कि बाढ़ राहत के लिए केंद्र से कम पैसा मिलने से भी सीएम नीतीश की नाराजगी बढ़ गई है.
नई दिल्ली: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू-बीजेपी के साझा सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में अलग अलग मुद्दों को लेकर जिस तरह से नीतीश के बयान आ रहे हैं वो बीजेपी की राय से इत्तेफाक नहीं रखते. ऐसे हालात में सियासी गलियारे में एक बार फिर से यह सवाल सुगबुगाने लगा है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे?
दरअसल, बीते शनिवार को बैंकों की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा था कि नोटबंदी का लोगों को जितना फायदा मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला. बता दें कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में होते हुए भी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था.
हालांकि, नोटबंदी का फायदा न मिलने के पीछे नीतीश कुमार ने बैंको को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंके ने अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभाई. बैंकों की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नोटबंदी का समर्थन किया था, लेकिन बैंकों ने नोटबंदी में जिस तरह की भूमिका निभाई उसकी वजह से लोगों को उतना फायदा नहीं मिल पाया जितना मिलना चाहिये था. लोगों ने बंद किये गये नोटों की भारी राशि जमा कराई जो कि बाद में वाजिब धन बन गया. ’’
इसके साथ ही नीतीश ने मोदी सरकार के चार पर जो बधाई दी और उसमें जो आखिरी जुमला रखा, उससे भी सवाल उठने लगे.
नीतीश ने ट्वीट किया था, "माननीय प्रधानमंत्री मोदी को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई. विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी."
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 26, 2018
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, करीब दो हफ्ते में तीन मुद्दों पर सीएम नीतीश ने बीजेपी से अलग राय रखी. नीतीश कुमार, असम में नागरिकता को लेकर बिल के विरोध में हैं. वहीं कहा जा रहा है कि बाढ़ राहत के लिए केंद्र से कम पैसा मिलने से भी सीएम नीतीश की नाराजगी बढ़ गई है.