पटना: ब्रजेश ठाकुर के साथ अपनी तस्वीर पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि वह पत्रकार भी था. किसी भी व्यक्ति की तस्वीर किसी के साथ हो सकती है. मेरे अलावे सुशील मोदी और लालू जी के साथ भी उसकी तस्वीर है. इस पर बवाल किया जा रहा है. सीएम ने सवाल किया कि जो लोग ये बोल रहे हैं कि उन्हें घटना की जानकारी थी, उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया.
विपक्ष की तरफ से चुप रहने के आरोप पर सीएम नीतीश ने कहा कि सदन में जब मैं उपस्थित था, उसी दौरान सरकार की तरफ से मामले पर बयान दिया जा रहा था. उपमुख्यमंत्री ने भी इसपर सदन में जवाब दिया. इसमें चुप्पी का कौन सा सवाल है. लोग चुप्पी की व्याख्या अपने अपने तरह से कर रहे हैं. यह घटना दुखद और घृणित है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए हाइकोर्ट तैयार हो गया है यह ख़ुशी की बात है. सिस्टम में कमी है तभी इस तरह का मामला सामने आया.
मुजफ्फरपुर रेप कांड की घटना से सबक लेते हुए नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में गैर सरकारी संस्थायों (एनजीओ) के हाथ में बालिका गृह के संचालन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. अब सरकार की देखरेख में बालिका गृह चलाया जाएगा. सरकारी भवनों का निर्माण करा कर, सरकार की देख रेख में बच्चियों को रखा जाएगा. सरकारी कर्मचारी अपनी देख रेख में बच्चों को रखेंगे.