जब नीतीश कुमार ने लगा दी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की क्लास!
बिहार पुलिस की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि हम अपनी तरफ से सारा काम कर देते हैं और करते रहेंगे. आपलोगों का दायित्व है कि सरकार की छवि को बरकरार रखें, जो लॉ एंड ऑर्डर को ठीक ढंग से कायम रखने पर ही संभव है.
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज सरेआम बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की जमकर क्लास लगा दी. मौका था कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का. मुख्यमंत्री विभागों में होने वाले काम के बारे में बता रहे थे कि अचानक वे बिहार पुलिस के रवैये पर बोलने लगे. उनकी नजर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर पड़ी. नीतीश ने कहा कि पुलिस बल को जो भी सुविधा मिलनी चाहिए वो दे दी गई हैं. बिहार पुलिस की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि हम अपनी तरफ से सारा काम कर देते हैं और करते रहेंगे. आपलोगों का दायित्व है कि सरकार की छवि को बरकरार रखें, जो लॉ एंड ऑर्डर को ठीक ढंग से कायम रखने पर ही संभव है.
चुपचाप काम करते रहिए क्योंकि काम सबसे बड़ी चीज है- नीतीश कुमार
नीतीश ने कहा, ''जितना भी सरकार काम करे बस एक से दो इंसिडेंट पर ही सरकार पर उंगली उठने लगती है. जिसमें खासकर मीडिया इस काम को बखूबी छापता है. जो पॉजिटिव काम है उसे अंदर के पृष्ठों में जगह मिलती है.'' सीएम ने कहा, ''हम मीडिया के समक्ष हाथ जोड़े रहते हैं कि हमको पब्लिसिटी नहीं चाहिए.'' आज पब्लिसिटी मिलेगी तो कल नष्ट होना ही है. इसलिए चुपचाप काम करते रहिए क्योंकि काम सबसे बड़ी चीज है. जो काम अच्छा होगा उसे लोग भूलते नहीं है. इसलिए हमारा यही कहना है कि ताली बजवाने से अच्छा गंभीरता पूर्वक काम करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की अपेक्षा दुर्घटना तो कम हुई है. अगर शराब बंद नहीं होता तो शायद इसमें कमी नहीं आती.
यह भी देखें