गुजरात हिंसा: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस से कहा- 'बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुजरात से हो रहे पलायन पर कहा कि अगर आप कांग्रेस/यूपीए के साथ हैं तो अपने कुछ नेताओं को बचाने के लिए आपके पास गांधीजी के बताए मार्ग पर चलने (बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो) के सिवा कोई चारा नही है.
नई दिल्ली: बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों/श्रमिकों का गुजरात से पलायन जारी है. सत्तारूढ़ दल बीजेपी इसे कांग्रेस की साजिश बता रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि अपनी विफलता को छुपाने के लिए बीजेपी इस तरह के आरोप लगा रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी जेडीयू नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने काफी दिलचस्प ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप बीजेपी/एनडीए का हिस्सा हैं तो गुजरात सरकार के काम संतोषजनक ही दिखना चाहिए.
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी कैंपेन का नेतृत्व करने वाले प्रशांत किशोर ने कहा, ''ग़रीब प्रवासी मज़दूर गुजरात छोड़ कर भागने को मजबूर पर अगर आप BJP/NDA का हिस्सा हैं तो गुजरात सरकार का काम अच्छा नहीं तो संतोषजनक तो दिखना ही चाहिये! लेकिन अगर आप INC/UPA के साथ हैं तो अपने कुछ नेताओं को बचाने के लिए आपके पास गांधीजी के बताए मार्ग पर चलने ('बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो' इमोजी) के सिवा कोई चारा नही.''
ग़रीब प्रवासी मज़दूर गुजरात छोड़ कर भागने को मजबूर पर अगर आप BJP/NDA का हिस्सा हैं तो गुजरात सरकार का काम अच्छा नहीं तो संतोषजनक तो दिखना ही चाहिये! लेकिन अगर आप INC/UPA के साथ हैं तो अपने कुछ नेताओं को बचाने के लिए आपके पास गांधीजी के बताए मार्ग पर चलने????????????के सिवा कोई चारा नही
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) October 9, 2018
28 सिंतबर को रेप की घटना और इस मामले में बिहार के एक मजदूर की गिरफ्तारी के बाद बिहार और यूपी के लोगों को गुजरात में धमकी दी जा रही है और कई जगहों पर मारपीट की भी वारदात सामने आई है.
गुजरात हिंसा: आरोपों पर रो पड़े कांग्रेस MLA अल्पेश, कहा- गुनहगार हूं तो सरकार जेल में डाल दे
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहाराया है. वहीं कांग्रेस ने गुजरात सरकार को पूरी तरफ विफल करार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी बोलने वालों के खिलाफ हो रही हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार: अखिलेश यादव
गुजरात की हिंसा के लिए गरीबी जिम्मेदार, मैं श्रमिकों पर हिंसा के खिलाफ खड़ा रहूंगा- राहुल गांधी