नई दिल्ली: केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने भी टैक्स में राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी कटौती की है. इन दोनों कटौतियों के बाद अब बिहार में पेट्रोल 4.99 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 5.09 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. बिहार सरकार ने पेट्रोल के दाम में 2.52 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है, इसी तरह डीजल के दाम में भी 2.55 रुपये की कमी का एलान किया है. एक दिन पहले यानि गुरूवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती की थी, जिससे सूबे में पेट्रोल के दाम 2.47 रुपये प्रति लीटर गिर गए थे और डीजल के दाम में 2.54 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.
गुरुवार को बिहार में डीजल 81.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था जो अब घटकर 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं पेट्रोल 90.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था तो अब घटकर 85.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.
आज ही एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने संकेत दिए थे कि बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. नीतीश कुमार ने तेल की कीमतों से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘घटायेंगे, घटायेंगे... दिन में बाद में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.’’
केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा समेत अधिकतर बीजेपी शासित राज्यों ने वैट में 2.50 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.