नीतीश कुमार पर संजय पासवान के बयान से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए नित्यानंद राय
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय आज भोपाल पहुंचे थे. वहां उन्होंन मोदी सरकार 2 की 100 दिनों की उपलब्धि के बारे में बताया. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे संजय पासवान के बयान पर सवाल किया तो उन्होंने अनसुना कर दिया.
नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू और बीजेपी मिलकर सरकार चला रही है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं को अक्सर ये कहते हुए सुना जाता है कि बीजेपी और जेडीयू बीच सबकुछ ठीक है लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है. बिहार बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को बिहार छोड़ने की सलाह दे दी. उनके इस बयान पर राज्य का सियासी पारा चढ़ा गया है. आज जब इसको लेकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय से सवाल किया गया तो वे इसे अनसुना कर गए.
दरअसल बिहार बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय आज भोपाल पहुंचे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि के बारे में उन्होंने आज चर्चा की. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के फैसले का जिक्र किया. जब इस दौरान उनसे बिहार बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान की तरफ से नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो वो उसे अनसुना करके चले गए.
उधर संजय पासवान के बयान पर आज जेडीयू ने बीजेपी से सफाई की मांग कर दी. जेडीयू ने पूछा कि संजय पासवान अपने मन की बात कर रहे हैं या बीजेपी नेतृत्व की तरफ से बोल रहे हैं. संजय पासवान ने यह कहकर सियासी पारा चढ़ा दिया कि अब नीतीश कुमार को बीजेपी के लिए सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब सुशील मोदी या बीजेपी के किसी और नेता को बिहार का सीएम बनना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.
अपने इस बयान के पीछे संजय पासवान ने ये दलील दी कि नीतीश कुमार को सीएम पद संभाले हुए करीब 15 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे में उन्हें अब बीजेपी को मौका देना चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि अब उन्हें केंद्र में जाकर जिम्मेदारी संभालनी चाहिए और बिहार को दूर से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब मेंटर की भूमिका अदा करनी चाहिए. इससे राज्य का फायदा होगा.
यह भी देखें