लखनऊ: हर तरफ जहां कैशलेस एटीएम की खबरें आ रही हैं वहीं उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि राज्य स्थित करीब 17 हजार बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में कैश है और एटीएम में भी कैश की उपलब्धता की लगातार जांच की जा रही है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी है.


भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर और लखनऊ स्थित कार्यालयों द्वारा प्रदेश के बैंकों के करेंसी चेस्ट में हाल ही में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित ‘‘करेन्सी‘‘ चेस्ट में पर्याप्त कैश उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हुई है.


एटीएम में हो रही कैश की पूरी आपूर्ति 


बैंकों द्वारा बताया गया है कि उनकी सभी ब्रांचों में पर्याप्त कैश उपलब्ध है एवं एटीएम के लिए कैश की पूरी आपूर्ति की जा रही है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंकों के एटीएम में कैश पहुंचाने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है.


17 हजार बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में है  कैश


 प्रदेश में कार्यरत लगभग 17 हजार बैंक शाखाओं में कैश की पर्याप्त उपलब्धता है, साथ ही प्रदेश में लगभग 30 हजार से अधिक बैंक मित्र कार्यरत हैं. इसके अलावा प्रदेश में 19 हजार से अधिक एटीएम हैं जिसमें कैश की  आपूर्ति के लिए बैंकों को कड़े निर्देश दे दिये गए हैं.


प्रदेश के बैंकों में कैश की उपलब्धता सामान्य


प्रवक्ता ने बताया कि बैंकों से कैश लिकालने और उपलब्धता सम्बंधी मीडिया रिपोर्ट की पृष्ठ भूमि में भारतीय रिजर्व बैंक एवं प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत हुई. बताया गया कि प्रदेश के बैंकों में कैश की उपलब्धता की स्थिति पूर्णतः सामान्य है.