बसपा की महापौर ने कहा- बैठकों में नहीं होगा वंदे मातरम का गान
नगर निगम बोर्ड में वंदेमातम को लेकर नवनिर्वाचित बसपा की नई महापौर सुनीता वर्मा ने कहा है कि निगम की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गान नहीं कराया जाएगा.
मेरठ: नगर निगम बोर्ड में वंदेमातम को लेकर नवनिर्वाचित बसपा की नई महापौर सुनीता वर्मा ने कहा है कि निगम की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गान नहीं कराया जाएगा.
सुनीता वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि नगर निगम की किसी भी बोर्ड बैठक में आगे से वंदे मातरम का गान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मेरठ में नगर निगम संविधान का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.
दरअसल मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगीत वंदेमातरम के गान को लेकर अक्सर भाजपा के महापौर-पार्षदों और बसपा, सपा आदि दलों के मुस्लिम पार्षदों में अक्सर टकराव की स्थिति बनती थी.
इसी साल मार्च में भाजपा के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने एक बोर्ड बैठक में वंदे मातरम नहीं गाने वाले पार्षदों की सदस्यता खत्म करने की चेतावनी देते हुए सदन में प्रस्ताव भी पास करा दिया था.
नई महापौर के बयान की भाजपा ने कड़ी निन्दा करते हुए सड़कें पर उतरने की धमकी दी है.