नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लुटेरों के गैंग का खुलासा किया है. नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट के 57 हजार 200 रुपये नकद, लूट/चोरी के 28 मोबाइल फोन, दो मोटर साइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं. चारों लुटेरे एनसीआर में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इन बदमाशों पर अलग-अलग थानों में करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को काफी लंबे समय से इनकी तलाश थी. 22 जून को थाना फेस-3 पुलिस ने इन चारों शातिर लुटेरों को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया.


चारों लुटेरों का नाम-पता


1- सन्नी धामा पुत्र सूरज धामा निवासी ग्राम निवाली थाना कोतवाली बागपत
2- सूरज शर्मा निवासी जनकपुरी साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
3- अरूण कुमार पुत्र देवीराम निवासी डी 137 गगन बिहार थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद
4. सोनू उर्फ रितिक पुत्र अनिल कुमार राघव निवासी ग्राम रिवाड़ा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर


इन चारों लुटेरों को लूट व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.


बरामदगी का विवरणः


1- एक तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर
2- एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- दो चाकू
4- विभिन्न कंपनी के लूट/चोरी के 28 मोबाइल
5- दो मोटर साइकिल- केटीएम रंग ओरेंज व अपाचे रंग सफेद
6- चोरी के कुल 57 हजार 200 रुपये नकद


यह भी पढ़ें:


UP: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में थे वांछित


UP आगरा में गैस एजेंसी के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को ऐसे लगा रहा था पलीता