नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज आंधी की वजह से बिजली काटे जाने से नाराज एक ग्रामीण ने बिजली सब स्टेशन के एक ऑपरेटर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक अनित कुमार ने बताया कि सेना से अवकाश प्राप्त सतवीर सिंह तोमर धूम मानिकपुर गांव की बिजली सब-स्टेशन में सब स्टेशन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम आठ बजे के करीब तेज आंधी तूफान आया. इसे देखते हुए ऑपरेटर ने बिजली काट दी. पुलिस के मुताबिक इस बात से नाराज बढ़पुरा गांव निवासी नीटू गुर्जर बिजली सब स्टेशन पहुंचा और उसने स्टेशन ऑपरेटर तोमर से बिजली आपूर्ति बहाल करने को कहा. तोमर ने शख्स से कहा कि अभी कुछ तकनीकी समस्या है और कुछ ही देर में बिजली बहाल हो जाएगी.
इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. इसी दौरान नीटू ने कथित तौर पर तोमर को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स और भी कई मामलों में वांछित है.