नोएडा: अवैध खनन के लिए रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जेवर थानाध्यक्ष को हटाया गया
गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध खनन के सिलसिले में एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें अवैध खनन को लेकर बातचीत के अंश हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद जेवर थाने के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध खनन में प्रशासनिक अधिकारियों की कथित मिलीभगत का एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेवर थाने के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी कथित तौर पर किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे हैं. उस ऑडियो में थाना प्रभारी कथित तौर पर एसडीएम जेवर को अवैध रूप से बालू खनन के लिए ‘‘मैनेज’’ करने के नाम पर किसी व्यक्ति से बड़ी धनराशि मांग रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ऑडियो की जब जांच की गई तो यह सही पाया गया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (गौतमबुद्ध नगर) वैभव कृष्ण ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गये हैं.
बता दें कि इससे पूर्व एनजीटी ने गौतमबुद्ध नगर जिले के एसएसपी और डीएम को तलब किया था जिसमें उन्हें कहा गया था कि गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध खनन नहीं हो. जिले के इन दोनों अधिकारियों ने एनजीटी में शपथ पत्र दिया था कि जिले में अवैध खनन नहीं हो रहा है. अगर अवैध खनन होगा तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे.