नोएडाः नोएडा शहर एक बार फिर से देश के चुनिंदा शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है. दरअसल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नोएडा को कचरा मुक्त शहर के तौर पर थ्री स्टार सिटी का तमगा दिया गया है. 3 स्टार रेटिंग वाली सिटी में देश के चुनिंदा शहर शामिल हैं. जिनमें से उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाला नोएडा शहर भी आ गया है.

नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में तमाम ऐसी योजनाएं चलाई गईं. जैसे घरों में और कंपनियों में होने वाला कचरा यहां वहां फेंकने की बजाय प्राइवेट कंपनी द्वारा इकट्ठा किया गया. वहीं जगह-जगह अलग-अलग तरह के डस्टबिन भी लगाए गए. साथ ही लोगों की सुविधा और गंदगी ना फैले इसके लिए काफी मात्रा में सार्वजनिक शौचालयों की भी स्थापना की गई.

प्राधिकारण द्वारा शहर में अलग-अलग जगह स्थित करीब 400 कूड़ा घरों को खत्म करके वहां छोटे-छोटे पार्कों का निर्माण कराया गया और कचरा लोगों के घरों या कंपनियों से ही निजी एजेंसी द्वारा गाड़ियों के माध्यम से इकट्ठा किया गया. साथ ही शहर में अलग-अलग डस्टबिन भी लगाए गए जिसमें लोग अपना गीला या सूखा कचरा भी डाल सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण का स्लोगन 'ग्रीन नोएडा क्लीन नोएडा' एक बार फिर से सच साबित हुआ है. प्राधिकरण के तमाम प्रयासों के बाद ही मंत्रालय द्वारा शहर को 3 स्टार रेटिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज