नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में वकीलों ने अपने एक साथी की पुलिस द्वारा कथित रुप से पिटाई किए जाने के विरोध में सोमवार को अपना कामकाज रोक दिया जिसके बाद एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और पांच अन्य का तबादला कर दिया गया.
रविवार से सोशल मीडिया में एक वीडियो फैल गया जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल कहासुनी होने पर एक वकील को थप्पड़ माते हुए नजर आ रहे थे. यह घटना गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी में एक कमरे में हुई. जब एक अन्य पुलिसकर्मी को लगा कि कोई व्यक्ति इस घटना का वीडियो बना रहा है तब उसे धक्का देकर बाहर किया गया.
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के झंडे पर हैं मुलायम और शिवपाल की फोटो, देखिए तस्वीरें
सूरजपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में सुबह सैकड़ों वकील अपने साथी के वास्ते इंसाफ की मांग करते हुए पहुंच गये. उन्होंने कामकाज बंद कर दिया और जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालयों की ओर कूच किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार रात इस बात की पुष्टि की और कहा," हमला के आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और गढ़ी चौखंडी के पांच अन्य अधिकारियों का पुलिस लाइन तबादला कर दिया गया है."
नोएडा में पुलिस ने वकील के साथ की मारपीट, प्रदर्शन के बाद कांस्टेबल निलंबित
एजेंसी
Updated at:
18 Sep 2018 07:51 AM (IST)
गौतमबुद्ध नगर में बड़ी संख्या में वकीलों ने अपने एक साथी की पुलिस द्वारा कथित रुप से पिटाई किए जाने के विरोध में सोमवार को अपना कामकाज रोक दिया जिसके बाद एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और पांच अन्य का तबादला कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -