देहरादून: मसूरी के पास रविवार को एक इनोवा कार 300 मीटर गहरी खाई गिर गई. सड़क हादसे में नोएडा के एक दंपति की मौत हो गई जबकि, दंपति की बेटी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मसूरी एलकेडी किमाड़ी मार्ग पर चीलधार के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. गहरी खाई होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली. कार में फंसी युवती को दरवाजे काटकर कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. घायल युवती और कार चालक को देहरादून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस से हादसे में मारे गए दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने वालों की पहचान नोएडा निवासी नीरज त्यागी (55), पत्नी शगुन (52) के रूप में हुई है, जबकि उनकी पुत्री आरूषि (27) और चालक अशोक कुमार (35) हादसे में घायल हुए हैं.


मसूरी सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि रविवार सुबह बारिश और कोहरा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. गहरी खाई होने की वजह से घटना स्थल के आसपास मोबाइल नेटवर्क नहीं था, जिससे कारण कार को ट्रेस करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे वाली जगह पर पुलिस को एक पुरुष और महिला मृत अवस्था में मिले. वहीं, कार में एक लड़की फंसी हुई थी और चालक गंभीर रूप से घायल था. गंभीर हालत में चालक और युवती को देहरादून अस्पताल भेजा गया है.



बताया जा रहा है कि कोविड-19 को लेकर मसूरी-देहरादून मार्ग पर चेकिंग होने के कारण इन दिनों स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक मसूरी किमाड़ी मार्ग को आवाजाही के लिए प्रयोग कर रहे है. यहां सड़क संकरी है और किनारे पर पेराफिट न होने के कारण मार्ग में आए दिन हादसे होते है. शनिवार की शाम को भी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी. इस हादसे में 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. युवकों का इलाज देहरादून में किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: ग्रेटर नोएडा में बिना इजाजत क्रिकेट खेलना पड़ा भारी, 51 लोग गिरफ्तार


नोएडा: अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार बदमाशों की करोडों की चल-अचल संपत्ति कुर्क