(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा: रेड लाइट पार करने के चलते 900 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड
अधिकारियों ने बताया कि उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों को आरोपी ड्राइवरों के लाइसेंस सौंपने के लिए सात दिसंबर से सात दिन की मोहलत दी गयी है और ऐसा नहीं करने पर गाड़ी जब्त की जाएगी.
नोएडा: यातायात नियमों को लेकर इस समय नोएडा प्रशासन हरकत में आ गया है. पिछले तीन-चार महीने में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और रेड लाइट पार करने के चलते 900 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों को आरोपी ड्राइवरों के लाइसेंस सौंपने के लिए सात दिसंबर से सात दिन की मोहलत दी गयी है और ऐसा नहीं करने पर गाड़ी जब्त की जाएगी.
उल्लंघन करने वाले वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं और यातायात पुलिस ने कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट परिवहन विभाग से साझा किया है.
ये मामले अगस्त और सितंबर के महीने के हैं, जब रेड लाईट पा पार कर गाड़ी आगे बढ़ी. परिवहन विभाग को 900 लोगों के नाम में से करीब 650 की एक लिस्ट दी गयी है.
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वाहनों के विवरण के साथ अन्य लोगों का नाम विभाग को पहले ही भेजा जा चुका है. एआरटीओ (प्रवर्तन) हिमेश तिवारी ने बताया कि लिस्ट में जिनके नाम हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है और अपना लाइसेंस सौंपने के लिए उन्हें सात दिन का समय दिया गया है.