नोएडा: नोएडा के सेक्टर 137 में जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने खुदकुशी कर ली है. दरअसल ऑफिस में काम करने वाली दो महिलाओं ने स्वरूप राज पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, ऑफिस ने इंटरनल जांच के बाद इनको नौकरी से निकाल दिया था. इस घटना के बाद उन्होंने घर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें स्वरूप राज ने लिखा है कि वो निर्दोष है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


स्वरूप राज जिस कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट के पद पर थे उसकी शुरुआत 1997 में हुई थी. उस वक्त ये GE के स्वामित्व वाली कंपनी थी, जिसे GE कैपिटल इंटरनेशनल सर्विसेज या GECIS कहा जाता था. मुख्य रुप से ये एक बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग और आईटी कंपनी है. 37,000 लोगों के विशाल मैन पावर वाली ये कंपनी 30 भाषाओं में अपनी सर्विसेज लोगों तक पहुंचाती है.


कंपनी का कारोबार भारत, चीन, गुआटेमाला, हंगरी, मैक्सिको, मोरक्को, फिलीपींस, पोलैंड, नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका में फाला हुआ है. भारत में इस कंपनी गुड़गांव, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, बंगलोर और कोलकाता में ऑफिसेस हैं जहां से ये अपने क्लाइंट्स को सर्विसेज मुहैया कराती है.


जेनपैक्ट के कई ज्वाइंट वेंचर्स भी हैं. खास तौर से ये कंपनी फोकस इंश्योरेंस सर्विस, फाइनेंस, अकाउंटिंग, सेल्स मार्केटिंग एनेलेसिस, कस्टमर सर्विस, फाइनेंशियल सर्विस कलेक्शन, सप्लाई चेन, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एकैडमिक कंटेट जैसी सेवाएं अपने क्लाइंट्स को देती है.