ग्रेटर नोएडा: एक छात्रा को डर था कि वो फेल हो जाएगी, उसने अपनी जान दे दी लेकिन अब जब सीबीएसई ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया है तो पता चला कि छात्रा 70 फीसदी अंकों के साथ पास हुई है. उसका रिजल्ट देख कर उसके माता-पिता का हाल बुरा है.


ग्रेटर नोएडा के मोरना में रहने वाली छात्रा पढ़ने में अच्छी थी लेकिन उसे हमेशा फेल होने का डर सताता रहता था. जब वो अंग्रेजी का पेपर देकर लौटी तो उसने फेल होने की आशंका जताई थी. उसने कहा था कि पेपर अच्छा नहीं हुआ है.


रिजल्ट आने से पहले ही छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी. अब जब सीबीएसई के 10वीं क्लास के नतीजे आए हैं तो पता चला है कि उसने 70 फीसदी अंक हासिल किए हैं. परिजनों को जब रिजल्ट पता चला तो उनका दुख और भी बढ़ गया.


उसके घर पर कई ट्रॉफियां रखे हैं जो बताता हैं कि वो एक होनहार छात्रा थी लेकिन पढ़ाई और रिजल्ट के डर ने उसे असमय ही उसके परिवार से अलग कर दिया और आत्महत्या जैसा धातक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.


कांग्रेस को जबरन वोट दिलाने वाला मामला निकला फर्जी, अधिकारियों ने बताया- निराधार और असत्य


राजीव गांधी पर टिप्पणी के लिए पीएम मोदी को कानूनी नोटिस भेजेंगे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी


उम्मीदवारी रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले को तेजबहादुर ने दी कोर्ट में चुनौती


कांग्रेस और बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है देश- मायावती


अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- सरकार बनी तो चिलम मिलने तक कराऊंगा बाबा के घर की जांच