नोएडाः दिल्ली-एनसीआर के नोएडा इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक बेटा अपनी 87 वर्षीय मां को हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया, जिसके बाद मां को लेने बेटी पहुंची. बता दें कि महिला के पति रक्षा विभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम करते थे.


दरअसल, तबियत खराब होने के बाद बेटे ने अपनी मां को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. छह दिन बीतने के बाद भी जब बेटा उन्हें वापस अस्पताल लेने नहीं पहुंचा तब वहां के कर्मचारियों ने महिला के परिजनों से संपर्क किया.


मां के बारे में जानकरी मिलते ही बेटी अस्पताल पहुंची और बिल चुकाकर अपने साथ ले गई. मां को हॉस्पिटल में छोड़कर भागने की घटना को लेकर बेटी ने बताया, "इस घटना की प्लानिंग पहले से तैयार की गई थी." बेटी की घर पहुंचने के बाद मां ने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई.


मां ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में शिकायत में कहा है कि पति की मौत के बाद वह बेटे के साथ रहती थीं और बेटे ने जबरन उनकी पेंशन पासबुक, चेक बुक, गहने और करीब 30,000 रुपये उनसे ले लिए. हालांकि, उर्मिला के पोते तरुण ने इस घटना को लेकर प्रॉपर्टी विवाद बताया.


कन्हैया की आड़ में शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- अफजल के समर्थक पार्टी के साथ क्यों बनाई सरकार?


तेजस्वी यादव का हमला,कहा- बीजेपी संविधान खत्म कर देगी