नोएडा: वाहन चेकिंग के समय पुलिस ने कार पर मारा डंडा, हार्ट अटैक से युवक की मौत
मृतक गौरव गुड़गांव की सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करते थे. उनका परिवार नोएडा के सेक्टर-52 स्थित शताब्दी विहार में रहता है. जिस वक्त यह घटना हुई उनके साथ गाड़ी में माता-पिता भी सवार थे.
नोएडा: नोएडा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जब वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस से नोकझोंक में एक युवक को हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक कार में अपने पिता के साथ जा रहा था. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार में डंडा मारकर रोका तो पिता-पुत्र ने इस पर आपत्ति की. पुलिसकर्मियों से बहस के दौरान युवक को हार्ट अटैक आया और और वह गिर पड़ा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत गई.
आरोप है कि सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत गौरव अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-62 से लौट रहे थे. जांच के लिए पुलिसकर्मियों ने उनकी कार पर डंडा मारते हुए रुकवाया. इस पर उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसी दौरान गौरव को दिल का दौरा पड़ गया.
नोएडा सेक्टर-52 के शताब्दी विहार में मूलचंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. उनके 34 वर्षीय पुत्र गौरव गुरुग्राम की सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करते थे. आरोप है कि नोएडा की तरफ मुड़ते ही रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे, जिन्होंने चलती गाड़ी पर जोर से डंडा मारकर रोका. गौरव और उसके पिता ने इसका विरोध किया. इस बात पर नोकझोंक बढ़ गई.
गहमागहमी के बीच अचानक गौरव बेसुध होकर गिर पड़े और उनकी सांसें थम गईं. गौरव की हालत देखकर माता-पिता सकते में आ गए. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी मदद करने के बजाय वहां से चुपचाप चले गए. आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और गौरव को पहले फोर्टिस और फिर कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टरों ने दिल के दौरे से गौरव की मौत की जानकारी दी तो माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. कैलाश अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि गौरव को जब अस्पताल में लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी.
शिकायत मिलेगी तो जांच कराएंगे
इस बारे में गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि हमें सोशल मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली. सेक्टर-58 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान ऐसी कोई घटना होने की जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टर ने बताया कि मृतक गौरव डायबिटिक थे. एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ कोई दुर्व्यहार नहीं किया. अगर परिजनों की कोई शिकायत है तो वह बताएं, कार्रवाई की जाएगी.
SSP Gautam Buddh Nagar:Received info y'day that a man has died of heart attack during vehicle check by police. Inquiry was conducted,doctor said that the man was diabetic, police didn't misbehave with him. Ghaziabad police have been informed since incident took place there(09-09) pic.twitter.com/HY9UKUiO64
— ANI UP (@ANINewsUP) September 10, 2019
सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा
यातायात नियमों के उल्लंघन पर बढ़े जुर्माने के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोग ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर गुस्सा दिखा रहे हैं और बढ़े जुर्माने के विरोध में संदेश लिख रहे हैं.
छह साल की मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया
इस हादसे के चलते गौरव की छह साल की मासूम बेटी ताशी के सिर से पिता का साया उठ गया है. परिजनों द्वारा अभी इस बात का प्रयास किया जा रहा था कि मासूम को घटना के बारे में पता ना चले. लेकिन घर पर अचानक से बढ़ती भीड़ और सभी की नम आंखों को देखकर ताशी भी अनहोनी की आशंका को भांप रही थी और उसकी भी आंखें नम थी.
अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से हो सकता है हार्ट अटैक
एसीएमओ डॉ. भारत भूषण ने कहा कि हार्ट अटैक अचानक होने की संभावना ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों को ज्यादा होती है. बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं कि जिन्हें पहले इस तरह की समस्या न हुई हो और हार्ट अटैक आ जाए. ऐसे लोगों में तनाव में ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है जिससे हार्ट अटैक आ सकता है.
2022 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी- अखिलेश यादव
यूपी: राम मंदिर निर्माण पर रुख स्पष्ट करें सभी राजनीतिक दल- कल्याण सिंह
यूपी: डीजीपी ने दफ्तर जाते वक्त रोकी गाड़ी, बिना हेलमेट वालों का कटवाया चालान