नोएडा: अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक्शन मोड में आई नोएडा पुलिस, अभियान चला गिरफ्तार किए 450 आरोपी
अपराधियों के खिलाफ चलाए गए 15 दिन के इस अभियान में, लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या, अपहरण, वाहन चोरी समेत अन्य अपराधों में संलिप्त 448 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. अपराधियों को खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बीते 15 दिनों में हत्या, लूट, बलात्कार और चोरी के करीब 450 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 20 जुलाई को अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया और पूरे जिले में सुरक्षा जांच बढ़ा दी थी.
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा, ‘‘15 दिन के इस अभियान में, लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या, अपहरण, वाहन चोरी समेत अन्य अपराधों में संलिप्त 448 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौरान लूट और हत्या के 38 मामलों को भी सुलझाया गया.’’
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, लूट के मामले में 71 आरोपियों को बंदी बनाया गया है. वहीं, हत्या के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इस दौरान 19 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे.
बता दें इसके पहले उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 474 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये लोग तीन घंटे के अंदर पकड़े गए थे.
BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- कुंवारे नेता अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से जाकर शादी कर सकते हैं
सुषमा स्वराज के निधन पर यूपी में दुख की लहर, राज्यपाल-सीएम सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक