नोएडा: पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक युवक-युवती को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने 25 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इनके कब्जे से एक करोड़ 96 लाख 50 हजार के नकली नोट और दो लाख असली नोट बरामद किए हैं.


खबर के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले उमेश कुमार नोएडा में एक समाचार चैनल 'समाचार प्लस' के सीईओ और एडिटर इन चीफ हैं. विनोद यादव और परीक्षा पुंडीर, उमेश कुमार पर 25 करोड़ रुपये देने का दबाव बना रहे थे.


इन लोगों ने उमेश कुमार को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए जाएंगे तो उन्हें यौन शोषण के मामले में फंसा दिया जाएगा. उमेश कुमार ने इस बात की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने जांच की और फिर रंगदारों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.


आरोपी जैसे ही पैसे लेने के लिए पहुंचे उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक फोर्ड गाड़ी, 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल के अलावा पैसे भी बरामद किए हैं. पुलिस अब आरोपियों को जेल भेज रही है.