नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ दिनों पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही अपनी बहन के ससुर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. पुलिस के मुताबिक, बहन को ससुराल में तंग किए जाने को लेकर आरोपी ने बुजुर्ग को गोली मार दी और फरार हो गया था. आरोपी शख्स का नाम राहुल है. पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक व तमंचा बरामद किया है.


बता दें कि राहुल ने नोएडा थाना फेस 3 क्षेत्र के चोखंडी गांव में बुजुर्ग सुखपाल को गोली मार दी थी. कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सुखपाल की मौत हो गई थी. मामले की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया.


राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन को ससुराल में परेशान किया जाताा था. उसका ससुर सुखपाल भी उसे तंग करता था, जिससे नाराज होकर उसने सुखपाल को गोली मार दी थी. राहुल ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब सुखपाल मॉर्निंग वॉक निकला था. इस हमले में सुखपाल की जान बच गई थी. गोलियों की आवाज सुनकर पार्क में मौजूद लोग वहां आ गए और सुखपाल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया.


ये भी पढ़ें:


सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लॉकडाउन में गांव लौटे बाल मज़दूरों को वहीं रोकना जरूरी, बच्चों की तस्करी पर जारी किया नोटिस