नोएडा: नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सेक्टर 46 में आपसी रंजिश के चलते वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.


पूरे मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में वर्ष 2018 में आपशी रंजिश के चलते अनिल उर्फ नीलू तथा हरीनाथ उर्फ मिथुन की 6 दिसंबर 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने छोटन, हरिशंकर, शरीफ, किसना गुप्ता, सूरज, प्रभाकर, सत्येंद्र आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.



पुलिस  अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इससे पूर्व छोटन, शरीफ, किशन, सूरज, प्रभाकर व सतेंद्र को गिरफ्तार किया था. इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी हरीशंकर पुत्र जनक सिंह निवासी शिकोहाबाद को मंगलवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किय था.