एसटीएफ के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बल के जवानों ने साल 2017 में गोंडा जिले में इलाहाबाद बैंक की रानीपुर स्थित शाखा में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रूपये से ज्यादा की लूट करने वाले बावरिया गिरोह के अपराधी सूरज बावरिया को मंगलवार देर रात गौतम बुद्ध नगर जिले के फेस टू थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर तिराहा गांव में गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया की गत पांच मई को ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी बिजुआ उर्फ विजय सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में सूरज मौके से भाग गया था, तब से एसटीएफ लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
हाल ही में उसके नोएडा में ही मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मंगलवार रात करीब नौ बजे उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. सूरज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
मैंने कभी नहीं कहा कि जो लोग वोट नहीं देंगे उनका काम नहीं करूंगी- मेनका गांधी
पिछड़ों के वोट बांटने के लिए बीजेपी ने सपा प्रमुख के घर में भी डाली 'डकैती'- मायावती
हेमा मालिनी बोलीं, 'मोदी भ्रष्टाचार को रोकने में लगे हैं, इसलिए विपक्ष उनको रोकना चाहता है'
लोकसभा चुनाव: यादव, मुस्लिम बहुल आजमगढ़ में होगी अखिलेश की परीक्षा
चुनावी मझधार में एक साथ एसपी-बीएसपी, भदोही में मंच पर माया ने बताई अखिलेश की चूक