नोएडा: नोएडा पुलिस ने ठगों के दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है. सेक्टर दो की एक बिल्डिंग की दोनों मंजिलों पर गैरकानूनी काम चल रहा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए ये सूचना मिली थी और पुलिस ने छापा मार कर दोनों गिरोहों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


एक गिरोह बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगा करता था. जबकि दूसरी गिरोह ऑनलाइन चंदा लेता था. पुलिस ने 13 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. ये लोग और भी कई तरीकों से ठगी का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.


एक गिरोह के सदस्य लोगों को फोन करते थे और उनसे गरीब, अनाथ, लाइलाज बच्चों के लिए चंदा मांगते थे. इस पैसे को ये अपने बैंक अकाउंट और पेटीएम पर मंगाते थे. काफी लोग इनकी बातों में फंस जाते थे और दान के नाम पर पैसा दे देते थे. लेकिन इस गिरोह के सदस्य इस पैसे से किसी अनाथ की मदद नहीं करते थे बल्कि अपनी अय्याशियों पर खर्च करते थे.


इन लोगों के पास से मीडिया की भी आईडी मिली है. जब ये लोग कहीं फंसने लगते थे या फिर कहीं कोई काम निकलवाना होता था तब इस आईडी का इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन लोगों ने अभी तक कुल कितने लोगों के साथ ठगी की है.


दूसरे गिरोह के लोग कॉल सेंटर के नाम पर ठगी करते थे. नौकरी दिलाने वाली एक वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को झांसा दिया गया था. पहले सीवी बनाने के नाम पर पैसा लेते थे और फिर उन्हें नौकरी का झांसा देते थे, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के नाम पर पैसा लेते थे. इस तरह ये बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी जेबें गर्म किया करते थे.