एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी के डीजीपी और उनकी गाड़ी को नहीं पहचान सके नोएडा के दो पुलिसवाले
नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को कथित अनुशासनहीनता की वजह से निलंबित कर दिया गया. इन दोनों पर आरोप है कि वह बुधवार को राज्य के पुलिस प्रमुख यानि डीजीपी की गाड़ी को नहीं पहचान पाए थे.
नोएडा: नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को कथित अनुशासनहीनता की वजह से निलंबित कर दिया गया. इन दोनों पर आरोप है कि वह बुधवार को राज्य के पुलिस प्रमुख यानि डीजीपी की गाड़ी को नहीं पहचान पाए थे.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह दिल्ली में एक बैठक में जा रहे थे तभी वह शहर से गुजरे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल सेक्टर 39 के पुलिस थाने के थे और दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट आम्रपाली पुलिस जांच चौकी पर तैनात थे.
एसएसपी ने बताया कि एसआई और कांस्टेबल ने ड्यूटी के समय अपनी टोपी नहीं पहन रखी थी. उन्होंने उसे अपनी जिप्सी में रखा हुआ था. यह दोनों डीजीपी के वाहन को नहीं पहचान सके और इनका पूरा रवैया भी लापरवाही भरा था.
शर्मा ने इस बात को खारिज कर दिया कि एसआई और कांस्टेबल ने डीजीपी के साथ सवाल-जवाब किया था. शर्मा ने पुष्टि की कि उन दोनों ने डीजीपी को पहचाना था और वह वाहन के निकट भी पहुंचे थे.
हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसवाले डीजीपी को नहीं पहचान पाए थे. दरअसल ओपी सिंह अपनी वर्दी में नहीं थे. उन्होंने पुलिसवालों को अपने पास बुलाया था और वर्दी को लेकर सवाल किए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion