नोएडा: नोएडा की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में पांच एनकाउंटर किया है. ताजा इनकाउंटर थाना क्षेत्र कासना के सिग्मा-2 का हैं जहां पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उसकी हालत सामान्य है. वहीं एक दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.


पुलिस ने बताया कि उन्होंने दिनेश नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से वो बुलंद शहर का रहने वाला हैं.  गिरफ्तार किया गया बदमाश कई मामलों में वांछित था. उसके उपर 302, 307 जैसे कई धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस को सूत्रों के हवाले से बदमाश के इस इलाके में होने की सूचना मिली थी जिसके बाद चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार किया गया.


वहीं इस बदमाश का एक साथी फरार है, जिसके लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. बदमाश के पास से दो तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है.