एक्सप्लोरर
Advertisement
नोएडा: पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश नाकाम, दो सुरक्षागार्डों की हत्या
एसएसपी ने बताया कि बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच के लिये घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कवॉड को बुलाया गया है. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और जनपद पुलिस की पांच टीमें बनाकर घटना की जांच की जा रही है.
नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर एक में हथियारबंद बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात पंजाब नेशनल बैंक पर धावा बोलकर दो गार्डों की हत्या कर दी और बैंक में डाका डालने का प्रयास किया. घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अजय पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएसपी डॉ. अजय पाल ने बताया कि सी- 13 सेक्टर एक में जिस जगह पंजाब नेशनल बैंक का भवन है वहीं डीजीएम का कार्यालय, स्टेशनरी का गोदाम और सेक्टर एक की पीएनबी बैंक की शाखा है. घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर भारत सरकार का टकसाल है.
एसएसपी ने बताया कि पीएनबी की उस शाखा में मुकेश यादव और मुद्रिका प्रसाद सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात थे. मुकेश यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले थे और मुद्रिका प्रसाद बिहार के आरा के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में डाका डालने के इरादे से धावा बोला. गार्डों ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने लोहे की छड़ों से हमला कर उनकी हत्या कर दी.
एसएसपी ने बताया कि सुबह कार्यालय पहुंचने पर बैंक अधिकारी को घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों और वहां तैनात अन्य सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ की जा रही है.
बैंक के अधिकारियों ने बताया है कि नकदी और कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ है, हालांकि वे पैसे और सामान की जांच कर रहे हैं.
एसएसपी ने बताया कि बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच के लिये घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कवॉड को बुलाया गया है. अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा और जनपद पुलिस की पांच टीमें बनाकर घटना की जांच की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement